मधुबनी. मुहर्रम पर्व को लेकर तमकुहा पंचायत के हनुमान मंदिर परिसर में धनहा थाना पुलिस ने समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक किया. जिसकी अध्यक्षता बगहा एसडीएम गौरव कुमार व एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान बैठक में उपस्थित सीओ नंदलाल राम एवं बीडीओ सौरभ कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा कि मुूहर्रम का पर्व मनाई जाएगी. वही खलवापट्टी तमकुहा में पुलिस का फ्लैग मार्च भी निकला गया. ताकि शांति से यह पर्व संपन्न हो सके. बैठक में अधिकारियों ने कहा कि हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. पर्व के दौरान हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए आप सभी पर्व में एक दूसरे का सहयोग करें. बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष दूधनाथ कुशवाहा, फारुख अंसारी आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें