जिले को मिले 549 नये सिपाही, डीआईजी व एसपी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

शहर के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.

By SATISH KUMAR | July 1, 2025 6:26 PM
an image

बेतिया. शहर के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. बेतिया जिला बल के लिए नियुक्त 560 में से 549 सिपाहियों के बीच मंगलवार को नियुक्ति पत्र बांटे गये. सिपाहियों के बीच चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रक्षित देवानंद कुमार राउत, साईबर डीएसपी गौतम शरण ओमी, एसडीपीओ विवेक कुमार दीप, रजनीश कुमार प्रियदर्शी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. डीएसपी रक्षित देवानंद राउत ने बताया कि बेतिया जिला बल में 560 सिपाहियों की नियुक्ति हुई है. जिसमें 295 महिला सिपाही एवं 265 पुरुष सिपाही शामिल हैं. इनमें से अभी तक 549 सिपाहियों ने अपना योगदान समर्पित कर दिया है. इन्हीं सिपाहियों को आज के कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. मौके पर डीआईजी हरकिशोर राय ने सिपाहियों को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण में उनकी भूमिका के बारे में बताया. कहा कि अपने सेवा काल में ऐसा कोई भी कृत्य नही करें जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने भी मौके पर नवनियुक्त सिपाहियों को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर सिपाहियों को कई संकल्प भी दिलाये गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version