शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण में अपना आवेदन वापसी में भी 331 के साथ टॉप पर पश्चिम चंपारण

स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं के ऐच्छिक स्थानांतरण प्रक्रिया जारी रहने के बीच विभागीय छूट के बाद बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने ऐच्छिक स्थानांतरण का आवेदन वापस ले लिया है.

By SATISH KUMAR | June 12, 2025 6:13 PM
an image

बेतिया. स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं के ऐच्छिक स्थानांतरण प्रक्रिया जारी रहने के बीच विभागीय छूट के बाद बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने ऐच्छिक स्थानांतरण का आवेदन वापस ले लिया है. ऐच्छिक स्थानांतरण में अपना आवेदन वापसी में भी पश्चिम चंपारण जिला 331 की सर्वाधिक संख्या के साथ टॉप पर है. जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य भर में अब तक कुल 6390 शिक्षक शिक्षिकाओं अपना आवेदन वापस लिया है. इनमें एक जिला की सर्वाधिक 331 की संख्या पश्चिम चंपारण की बताई गई है. जिसके बाद उनकी नई पोस्टिंग रद्द कर दी जाएगी और वे अपने पूर्ववर्ती स्कूलों में ही कार्यरत रहेंगे.जिलेवार जारी आंकड़ों के अनुसार मुजफ्फरपुर से 324, समस्तीपुर से 277 और पटना से 257 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी ऐसा ही किया है. अन्य जिलों में भी सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस प्रक्रिया का पालन किया है, जिससे स्पष्ट है कि कई लोगों को नई पोस्टिंग स्वीकार्य नहीं है. जिला शिक्षा कार्यालय के जानकार सूत्रों शिक्षा के अनुसार आवेदन वापस लेने वाले दर्जनों, शिक्षक -शिक्षिका ऐसे भी हैं जिनकी पोस्टिंग अर्थात स्कूल आवंटित किए जाने के बाद अपना आवेदन वापस लेते हुए पुराने स्कूल बना रहना स्वीकार किया है. यहां उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के स्तर से शिक्षक शिक्षिकाओं को यह विकल्प दिया था कि यदि वे चाहें तो अपना आवेदन वापस ले सकते हैं. अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर स्थानांतरण आवेदन वापस लेने का अवसर दिया गया था. कि, जो अपने वर्तमान स्कूल में ही बने रहना चाहते थे. इसके लिए 5 जून से एक विशेष पोर्टल खोला गया था, जहां शिक्षक अपने लॉगिन के माध्यम से आवेदन वापस ले सकते थे. इस पोर्टल के माध्यम से हजारों शिक्षकों ने अपने आवेदन रद्द करवाए, और अब उन्हें उनके पुराने स्कूलों में ही तैनात रखा जाएगा. इसकी जानकारी अब सार्वजनिक हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version