बहुअरवा खुर्द गांव की बहादुर बच्चियों ने अपहरणकर्ता को दांत काटकर बचायी अपनी जान

जब शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक मगंलवार को महावीरी अखाड़ा का शोरगुल था, हर जगह मेले लगे हुए थे.

By SATISH KUMAR | July 30, 2025 6:35 PM
an image

नरकटियागंज. जब शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक मगंलवार को महावीरी अखाड़ा का शोरगुल था, हर जगह मेले लगे हुए थे. वहीं शिकारपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा खुर्द गांव में एक साथ दर्जनभर बच्चियों के अपहरण की साजिश रची जा रही थी. पहले से सारी प्लानिंग तैयार थी. महज घटना को अंजाम देना बाकी था. मकसद साफ था कि मेला को लेकर इतनी भीड़ होगी कि कोई कुछ समझ नहीं पाएगा और सारा काम आसान हो जाएगा. हालांकि बच्चियों ने जिस तरह सूझबूझ दिखाई, उसने न केवल उन्हें नरक जैसी ज़िंदगी से अपने को बचा लिया, बल्कि मानव तस्करी के एक खौफनाक जाल को भी बेनकाब कर दिया. मंगलवार की शाम मेला घूमने निकलीं ये मासूम बच्चियां ज़रा सी चूक कर बैठतीं तो शायद फिर कभी अपने घर न लौट पातीं. लेकिन उनकी मासूमियत ही उनकी सबसे बड़ी ताक़त बन गई.

पैसे के लालच में फंसाने की कोशिश, मासूमों ने नहीं खोई हिम्मत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version