मौसम के बदले मिजाज ने घटाई जिले बिजली की 10 मेगावॉट तक खपत

मॉनसून की तेज बरसात का दौर शुरू होना अभी बाकी है. बावजूद इसके बीते तीन दिन में गर्मी और उमस घटी है.

By SATISH KUMAR | June 19, 2025 6:18 PM
feature

बेतिया. मॉनसून की तेज बरसात का दौर शुरू होना अभी बाकी है. बावजूद इसके बीते तीन दिन में गर्मी और उमस घटी है. रह रह कर तेज धूप के बावजूद आसमान में उमड़ते बादल लोगों को बेचैनी से आराम देने लगे हैं. जिसके प्रभाव से नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जिला मुख्यालय के बारी टोला ग्रिड से होती रही बिजली आपूर्ति की खपत करीब 10 मेगावॉट तक घट गई है. ग्रिड डिविजन के सहायक अभियंता अंकित कुमार बताते हैं कि महज दो दिन पूर्व अर्थात 17 जून से पहले पीक आवर में शाम छह बजे से रात दस बजे तक में 80 से 85 मेगावॉट तक खपत पहुंच जाती थी.जबकि 17 और 18 जून को उसी पीक आवर में बिजली की खपत 70 से 75 मेगावॉट तक ही पहुंच पाई है.सहायक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि वही दिन में भी पहले की खपत 65 से 70 मेगावॉट तक हो जाती थी. अब दिन में भी 60 से 65 मेगावॉट बिजली की खपत हो रही है.इसके साथ ही सहायक अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि वैसे मुख्यालय से ऑन डिमांड बिजली की आपूर्ति में कोई कटौती नहीं होने से बारी टोला ग्रिड से सभी पीएसएस को ऑन डिमांड बिजली आपूर्ति दी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version