शिवगंज चौक का नहीं बदलेगा नाम, पेंशनधारियों को मिलेगी राहत

नगर परिषद नरकटियागंज में चल रहे शिवगंज चौक के नाम बदलने को लेकर उपजे विवाद पर बुधवार को विराम लग गया.

By SATISH KUMAR | July 2, 2025 9:08 PM
an image

नरकटियागंज. नगर परिषद नरकटियागंज में चल रहे शिवगंज चौक के नाम बदलने को लेकर उपजे विवाद पर बुधवार को विराम लग गया. सभापति कार्यालय में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया कि चौक का नाम शिवगंज ही रहेगा और उसे कर्पूरी चौक में तब्दील नहीं किया जाएगा. समिति की बैठक में सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, सदस्य निरूपमा वर्मा, अंचला देवी एवं रिंकु देवी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ. बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. बैठक के बाद सभापति रीना देवी ने स्पष्ट किया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर हमारे लिए आदरणीय हैं, लेकिन चौक का नाम बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा, शिवगंज चौक भगवान शिव के नाम पर है और इसका ऐतिहासिक महत्व है. इसे नगरवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए यथावत रखा जाएगा. भविष्य में जब भी किसी नये चौक या मोहल्ले का नामकरण होगा, उसमें सभी की सहमति से उचित निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगरवासियों का हित सर्वोपरि है. ऐसे में काई ऐसा निर्णय नहीं लिया जाएगा जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचें. उपसभापति पूनम देवी ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए मोहर लगाई है. ————— पेंशनधारियों को राहत, अब नहीं भटकना पड़ेगा सशक्त स्थायी समिति की बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के पेंशन से वंचित पात्र लाभार्थियों को राहत देने वाला बड़ा निर्णय भी लिया गया. बैठक में तय किया गया कि नगर क्षेत्र के ऐसे सभी वृद्ध, विधवा, दिव्यांग आदि नागरिक जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दायरे में आते हैं, लेकिन किसी त्रुटि या प्रक्रिया के अभाव में लाभ से वंचित हैं, उनके लिए अब कार्यपालिका सीधे प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करेगी. नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बैठक में आए सुझावों के आलोक में प्रस्ताव पारित कर लिया गया है और जल्द ही सभी 25 वार्डों में पेंशन की जांच कर कार्यवाही शुरू की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version