बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर के झिलीया में 1.14 करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क के लिए नगर निगम बोर्ड द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों की निविदा जारी कर दी गई है. इच्छुक संवेदक सात जुलाई तक अपनी दावेदारी अपलोड कर सकते हैं. महापौर ने बताया केवल निर्माण कार्य के लिए जारी पहली निविदा के आधार पर कुल 69 लाख की लागत आएगी. इसको लेकर जारी निविदा में करीब पांच फीट ऊंचाई में मिट्टी भराई के अतिरिक्त 750 फिट लंबी चहारदीवारी, गेट और में मुख्य सड़क से पार्क के गेट तक करीब 175 फीट लंबाई वाले पीसीसी संपर्क पथ का निर्माण कराया जाएगा. महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया पार्क की चहारदीवारी के अंदर डेढ़ हजार फीट लंबा वाकिंग ट्रैक के रूप में पेबर ब्लॉक के पाथवे का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही महापौर ने बताया कि पार्क विकसित करने के अगले चरण में 44 लाख लागत वाली दूसरी निविदा की प्रशासनिक स्वीकृति नगर निगम बोर्ड द्वारा दे दी गई है. इस प्राप्त स्वीकृति के आधार पर पार्क के अंदर की सुविधाओं की दूसरी निविदा जल्द ही जारी की जाएगी. महापौर ने पार्क की जारी निविदा में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें