बेतिया. जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखा में कागजातों के रखरखाव के लिए पर्याप्त संख्या में रैक का निर्माण कराने का निर्देश दिया. साथ ही परिसर में निर्माण के लिए प्रस्तावित भवनों के निर्माण एवं प्राक्कलन की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने विभाग से समन्वय स्थापित कर त्वरित गति से निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न भवनों में स्थापित कार्यालयों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने एनआईसी, राजस्व शाखा, जिला जन संपर्क कार्यालय, एलएईओ, जिला योजना कार्यालय, जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, अभिलेखागार, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, विकास भवन अवस्थित विभिन्न कार्यालयों एवं पूरे परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने भवनों की भौतिक स्थिति का अवलोकन करते हुए प्रायः सभी प्रशाखाओं में रोकड़ बही, आगत-निर्गत पंजी, कर्मपुस्त सहित अन्य पंजियों, अभिलेखों का संधारण विधिवत करने का निर्देश दिया. कार्यालयों में अलमीरा के अभाव में यत्र तत्र कपड़ों में बांधकर रखे गये संचिकाओं को सुसज्जित तरीके से रखने के लिए भवन कार्यपालक अभियंता को आवश्यकतानुसार सिमेंटेंड रैक के निर्माण का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने पूर्व के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए बिना परिचय पत्र के कार्यालय में पहुंचे कर्मी को फटकार भी लगायी. हालांकि निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी एवं अधिकारी प्रोपर ड्रेस एवं परिचय पत्र के साथ दिखे. लेकिन बिना परिचय पत्र के कार्यालय कार्य संपादित कर रहे कर्मी उनके नजरों से नही बच सके और उन्होंने इसे पहली भूल करार देते हुए चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी निर्धारित ड्रेस कोड का सख्ती के साथ अनुपालन करें. साथ ही पहचान पत्र अवश्य धारण करें. जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया कि कार्यालय के व्यवस्थित एवं सुचारू संचालन के लिए बेहतर तरीके से कार्य करें. ससमय कार्यों को संपादित कराना सुनिश्चित करें. लंबित मामले नहीं रखें, लंबित मामलों का निष्पादन विशेष ध्यान देकर अविलंब निष्पादित कराएं. उन्होंने कार्यालय तथा परिसर में समुचित साफ-सफाई, पेयजल, आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कार्यालय सामग्रियों को व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, डीआरडीए निदेशक अरूण प्रकाश, स्थापना उप समाहर्ता, मो. अहमद अली, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता कमलेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. योजना भवन में पहुंचे दो संवेदक को मिली फटकार जिलाधिकारी जैसे हीं निरीक्षण के क्रम में योजना भवन स्थित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएईओ) कार्यालय में पहुंचे तो अंदर कमरे से उन्हें हंसने की आवाज आयी. डीएम सीधे उस कक्ष की ओर पहुंच गये. वहां एक कर्मी के साथ बैठे दो लोग गपशप करते हुए खुले मन से हंस रहे थे. डीएम को देख वे हड़बड़ा गये. जब परिचय पूछा गया तो उनलोगों ने बताया कि वे संवेदक हैं. डीएम ने इस मामले में दोनों संवेदकों को तत्काल अपने सुरक्षा गार्डों के जिम्मे कर दिया. हालांकि बाद में जिलाधिकारी ने उन्हें फटकार लगाते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया. इधर जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण से पूरे परिसर में हड़कंप मचा रहा.
संबंधित खबर
और खबरें