
बेतिया . सतरंगी चबूतरा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. देश व समाज का विकास तभी संभव है. जब हम सभी जाति धर्म, संप्रदाय को एक साथ लेकर चलेंगे. उक्त बातें जनसुराज के रविंद्र सिंह बौद्ध ने कहीं. वे पोखरा किनारे जनहित में बनाए गए सतरंगी चबूतरा का शुभारंभ के दौरान देश की एकता और अखंडता समेत देश की सांस्कृतिक विशेषता को पूरे विश्व में अनूठा बताया.कहा कि इस देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं और एक दूसरे से का सम्मान करते हैं. इसी तर्ज पर इसका संदेश देते हुए सात रंग के चबूतरा को जनता को समर्पित किया गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में अधिवक्ता रश्मि राव, प्रमोद तिवारी, अशोक यादव, अदया प्रसाद यादव, पिंटू राय, मंटू पासवान, टूना पासवान, प्रेम कुमार राय, नागमणि कुमार, राजन पांडेय मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है