Viral Video: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो हैं जो वायरल हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नन्हा हाथी (हाथी का बच्चा) जंगल में स्लाइडिंग करता नजर आ रहा है. इसका वीडियो इतना प्यारा है कि आप भी इसे बार-बार देखना पसंद करेंगे. हाथी का बच्चा इतने शानदार ढंग से स्लाइड कर रहा है कि आप भी उसकी तारीफ करेंगे.
मां नन्हे हाथी को स्लाइडिंग करते देख रही थी
एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोगों ने पसंद किया है. लोगों ने वीडियो पर जमकर कमेंट किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्हा हाथी जंगल में अपनी मां के साथ जा रहा है. इसी बीच एक ढलान वाले रास्ते पर हाथी के बच्चे को मस्ती करने की सूझी और वह स्केटिंग करता हुआ नीचे आ गया. पीछे खड़ी उसकी मां उसी ऐसा करते देख रही है.
हाथी की मस्ती देख झूम उठेगा मन
इस वीडियो को ‘नेचर इज अमेजिंग’ नाम के एक्स हैडल से सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इस दुबारा शेयर किया है. हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. लोग इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं और पोस्ट पर अपने कमेंट लिख रहे हैं. कुछ ने लिखा कि जानवरों को इस तरह मस्ती करते देखना काफी अच्छा लगता है.
एक ने कहा- नहीं पता था हाथी इतने सुंदर होते हैं
एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि हाथियों को मौज-मस्ती करना आता है. एक और यूजर ने लिखा कि हाथी के बच्चे बहुत प्यारे होते हैं. के सागे नाम के यूजर ने लिखा कि ओह, हाथी को मौज-मस्ती करते देखना बहुत अच्छा लगा. ये इतने बड़े जानवर हैं कि मुझे नहीं पता था कि ये सुंदर भी होते हैं. पामेला नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब हाथी अपने पिछले पैरों को मोड़ते हैं, तो वे पैंट पहने हुए आदमी की तरह दिखते हैं. आप इसे इस वीडियो में देख सकते हैं, खास तौर पर. शायद मैं ही ऐसा हूं.
ये भी पढ़ें…
Viral Video: घोड़े की पूंछ से पंगा पड़ा भारी, कुत्तों को पड़ी ऐसी लात कि दिन में दिख गए तारे
Viral Video: कंधे पर गैस सिलेंडर उठाकर डिग्री लेने पहुंचा युवक, वजह जानकर आंखों में आ जाएंगे आंसू