बेतिया. वीरांगना मंच है उन बेटियों, बहनों और माताओं का, जो अबला नहीं, अद्भुत है. जो शोषण नहीं, शौर्य की पहचान बन रही हैं. हम एक ऐसे शिविर का समापन समारोह मना रहे हैं, जिसने नारी को आत्मरक्षा नहीं, आत्मगौरव सिखाया है. बुधवार की देर शाम नगर के हजारीमल धर्मशाला के सभागार में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की बेतिया शाखा द्वारा आयोजित 15 दिवसीय सिविल डिफेंस मेगा कैंप वीरांगना के समापन उत्सव में मंच संचालन कर रही रानी झुनझुनवाला ने कहीं. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वीरांगना ने नारी को आत्मरक्षा नहीं आत्म गौरव सिखाया है. व्यक्तित्व विकास गुड टच बैड टच, स्वस्थ आहार, एंजायटी, पारिवारिक संस्कार, आत्मविश्वास सकारात्मक सोच के साथ-साथ माहवारी के दौरान स्वच्छता के महत्व को समझाया है. शाखा अध्यक्ष रेणु पोद्दार ने बताया कि मेगा कैंप वीरांगना में 40 बच्चियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिनकी उपस्थिति 50 प्रतिशत रही, उनको सर्टिफिकेट से नवाजा गया. कैंप में आयोजित प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन पर जूनियर ग्रुप से कनक भारद्वाज को प्रथम, आयशा सिंघानिया को द्वितीय तथा वेदिका अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं सीनियर ग्रुप में छमा सिंघानिया को प्रथम, अंशिका शर्मा को द्वितीय तथा काव्या राजगढ़िया को तृतीय स्थान मिला. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रोहित सिकारिया, पिंजरापोल गोशाला के सचिव सुरेश सिंघानिया, बिहार प्रादेशिक सम्मेलन अध्यक्ष प्रेम सोमानी, युवा मंच अध्यक्ष राहुल सर्राफ, गरिमा शाखा अध्यक्ष रिचा केशान, विश्वनाथ झुनझुनवाला, सावर काया, संजय जैन, रवि गोयनका, प्रायोजक पुरुषोत्तम सिंघानिया, ललिता सिंघानिया, राजा सिंघानिया, अमित सिंघानिया, तोषु सिंघानिया, वर्षा सिंघानिया के साथ साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, सचिव रूपा सिंघानिया, कोषाध्यक्ष मनीषा चौधरी, पूनम झुनझुनवाला, सुमन सिकारिया, रंजना गोयल, कल्पना झुनझुनवाला, प्रीति गोयनका, प्रभा पोद्दार, इंदिरा झुनझुनवाला, सीमा सिंघानिया, पूजा गोयनका, संगीता तोदी, नीलम केशान, सुधा झुनझुनवाला सहित अन्य मौजूद रहें.
संबंधित खबर
और खबरें