हरनाटांड़. भीषण गर्मी के बाद मौसम ने अपना मिजाज थोड़ी बदल दिया है. सोमवार को आसमान में छा रहे बादल व थोड़ी बारिश के कारण लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. जिससे दिन भर मौसम सुहाना रहा. धूप और उमस के कारण परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. सुबह शुरू हुई बारिश ने कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश की. हालांकि बारिश के बाद बिजली गुल हो गयी. मौसम के बदले मिजाज के बीच सोमवार को प्रखंड बगहा 2 के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. हालांकि मौसम को देख कर लग रहा था कि जोरदार बारिश होगी मगर किसी भी इलाके से जोरदार बारिश की सूचना नहीं है. अधिकांश इलाके में बूंदाबांदी बारिश हुई. इसके साथ अधिकतम तापमान का पारा भी गिर गया. बारिश के बाद ज्यादातर क्षेत्रों की बिजली गुल हो गयी. पिछले कई दिनों से तेज धूप व उमस से लोग बेहाल नजर आ रहे थे. लोगों को बेसब्री के साथ मानसून का इंतजार था. अधिकतम तापमान का पारा 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. जबकि न्यूनतम पारा 26 रही. हालांकि बारिश थमने के बाद एक बार फिर धूप-छांव निकाली और मौसम में गर्माहट बढ़ गयी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. अगले दो दिनों तक तापमान में मामूली गिरावट के साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और बारिश हो सकती है. हालांकि इस बीच धूप खिलने के भी आसार दिख रहे हैं. इधर बूंदाबांदी के बाद गन्ना व धान उत्पादक किसानों में खुशी दिख रही है. किसानों का कहना है कि मौजूदा समय में बारिश से धान फसल को काफी फायदा होगा. किसान बारिश से धान खेती की तैयारियों पर भी जुटे है. इस समय धान की रोपाई या बीज डालने की तैयारी चल रही है. इस बारिश से किसानों को खेत की तैयारी में फायदा होगा.
संबंधित खबर
और खबरें