नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला द्वारा अपने दो मासूम बच्चों को घर पर छोड़कर गहने और पासबुक लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. मामले में महिला की मां ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी और रामनगर थाना क्षेत्र के एक युवक रोहित कुमार को नामजद किया है. एफआईआर में मां ने बताया है कि उसकी पुत्री अपने मायके में तीन बच्चों के साथ रहती थी और एक स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन वितरण का कार्य करती थी. हाल ही में वह घर से यह कहकर निकली थी कि बैंक जा रही है और शाम तक लौट आएगी. लेकिन जब वह देर शाम तक नहीं लौटी, तो परिजन चिंतित हो उठे और खोजबीन किये. जब वें वापस घर लौटे, तो देखा कि घर में रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था. जांच करने पर पाया गया कि पेटी में रखा आभूषण और पासबुक गायब थे. साथ ही एक बच्चा भी घर से लापता था, जबकि दो छोटे बच्चे घर में ही मौजूद थे. एफआइआर में मां ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का लंबे समय से रामनगर के युवक रोहित कुमार से संपर्क था और आशंका जताई है कि वह उसी के साथ भाग गई है. उन्होंने यह भी बताया कि गायब पासबुक उस खाते से संबंधित है, जिसमें मकान निर्माण के लिए दो लाख रुपये जमा थे. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें