साठी थानाध्यक्ष समेत तीन थानेदार निलंबित

चंपारण रेंज के डीआइजी हर किशोर राय ने लापरवाही के मामले में साठी थानाध्यक्ष समेत तीन थानेदारों को निलंबित कर दिया है.

By SATISH KUMAR | July 30, 2025 6:43 PM
an image

बेतिया. चंपारण रेंज के डीआइजी हर किशोर राय ने लापरवाही के मामले में साठी थानाध्यक्ष समेत तीन थानेदारों को निलंबित कर दिया है. डीआइजी ने यह कार्रवाई बेतिया के एसएसपी डाॅ शौर्य सुमन के अनुशंसा पर किया है. पुलिस प्रवक्ता अभिराम सिंह ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के कारण एसएसपी के अनुशंसा पर पुलिस निरीक्षक विनय कुमार, राजेश कुमार व अंजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बेतिया निर्धारित किया गया है. पदाधिकारियों की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version