बेतिया. चंपारण रेंज के डीआइजी हर किशोर राय ने लापरवाही के मामले में साठी थानाध्यक्ष समेत तीन थानेदारों को निलंबित कर दिया है. डीआइजी ने यह कार्रवाई बेतिया के एसएसपी डाॅ शौर्य सुमन के अनुशंसा पर किया है. पुलिस प्रवक्ता अभिराम सिंह ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के कारण एसएसपी के अनुशंसा पर पुलिस निरीक्षक विनय कुमार, राजेश कुमार व अंजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बेतिया निर्धारित किया गया है. पदाधिकारियों की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
संबंधित खबर
और खबरें