छावनी ओवरब्रिज के तीनों छोर पर बनेगा शौचालय : गरिमा

14.50 लाख लागत से पर्यावरण संरक्षा के गंभीर खतरों से बचने के लिए हरित पट्टी (ग्रीन जोन) निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई है.

By DIGVIJAY SINGH | May 25, 2025 8:56 PM
an image

बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि छावनी स्थित तीन मुहाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे की जमीन का जनहितकारी उपयोग करना सुनिश्चित करने के विभागीय आदेश प्राप्त हुआ है. इसका विभागीय उप सचिव राहुल वर्मन के स्तर से जारी आदेश का अनुपालन क्रम में ओवर ब्रिज के मेन मुहाना छावनी-लौरिया-योगापट्टी, छावनी-चनपटिया और छावनी मैनाटांड़ रोड साइड में 14.50-14.50 लाख की लागत से तीन शौचालय और मूत्रालय निर्माण की योजना को नगर निगम बोर्ड द्वारा मंजूरी दी गई है. इसके अलावा छावनी-चनपटिया और छावनी मैनाटांड़ रोड साइड में 14.50 लाख लागत से पर्यावरण संरक्षा के गंभीर खतरों से बचने के लिए हरित पट्टी (ग्रीन जोन) निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई है. इन योजनाओं के पूरा होने से नगर निगम क्षेत्र उत्तरी क्षेत्र में भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षा को बढ़ावा देने की महत्वाकांक्षी पहल नगर निगम बोर्ड द्वारा की गई है. इन चारों योजनाओं पर कुल 58 लाख की लागत आएगी. श्रीमती सिकारिया ने कहा कि शौचालय और महिला पुरुषों के लिए अलग अलग मूत्रालयों के निर्माण होने से नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र में खुले में मल-मूत्र पर रोक लगने से स्वच्छता बढ़ेगी और हरित पट्टियों के निर्माण होने से इस क्षेत्र में पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. वहीं फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे वाले खाली जगह का जनहितकारी बेहतर उपयोग किया जा सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version