नरकटियागंज. नरकटियागंज लौरिया मुख्य पथ पर जयंमगलापुर गांव के समीप शुक्रवार को विद्युत तार की चपेट में आने से एक ट्रक खलासी की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के लातुर थाना के चिंचोली गांव पिंटू कुमार (40) के रूप में की गयी है. घटना के बारे में ट्रक ड्राईवर लतीफ इनामदार ने बताया कि वह ट्रक में खादय सामग्री लेकर नरकटियागंज आ रहा था. जयमंगलापुर गांव के समीप हरदिया से कुछ दुरी पर पिंटू ट्रक पर चढ़ने के दौरान हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आ कर जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सूर्य प्रकाश ने बताया कि युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बिजली करंट से एक ट्रक खलासी को अनुमंडलीय अस्पताल से रेफर किया गया है. उसकी मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि नगर समेत ग्रामीण इलाको में कई जगहो पर विद्युत तार नीचे की ओर लटक गया है. इससे अधिकतर लोग आये दिन दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. नरकटियागंज लौरिया रोड में भी तार कई जगहे पर लटक गया है. नगर के राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने लटके हुए तारो को ठीक करने की मांग विद्युत विभाग से की है.
संबंधित खबर
और खबरें