चौतरवा. स्थानी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार लगाया गया. जिसमें थाना क्षेत्र के कई फरियादी अपनी फरियाद लेकर आए. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि जनता दरबार में कुल सात मामले आए. जिसमें दो मामले का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. शेष पांच मामले की सुनवाई अगले शनिवार को होगी और दो नया मामले है. इसकी भी सुनवाई अगले शनिवार को की जाएगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे. एक अभियुक्त गिरफ्तार, गया जेल चौतरवा. स्थानीय थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मझौवा गांव निवासी पाखी सिंह के रूप में की गयी है. जिसको शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को शनिवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया. पशु चिकित्सक की हुई नियुक्ति मधुबनी. स्थानीय प्रखंड के पशु चिकित्सक का तबादला समस्तीपुर जिला में हो गया है. उनके स्थान पर मुजफ्फरपुर से हस्तांतरित पशु चिकित्सा डॉ. सुमंत कुमार की नियुक्ति हुई है. इसकी जानकारी देते हुए मधुबनी के तत्कालीन पशु चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि पिपरासी और मधुबनी का प्रभार नए पशु चिकित्सक को सौंप दिया हूं.
संबंधित खबर
और खबरें