अलग-अलग जगहों से दो शराबी गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने नशे की धुत हालत में अलग-अलग जगह से दो शराबी को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | May 28, 2025 6:08 PM
an image

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नशे की धुत हालत में अलग-अलग जगह से दो शराबी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि 112 पुलिस को नशे में हो हल्ला की सूचना देकर बुलाया गया. वही दूसरी ओर पवन मुसहर ने भावल गांव में अपने भाई को नशे में धुत देख पुलिस को सूचित किया. मौके पर जाने पर नशे में हो हल्ला करते आरोपी को पाया गया. दोनों शराबी की पहचान तौलाहा निवासी संजीत पड़ित और प्रेमचंद मुसहर के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो शराबी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा चौतरवा. उच्च माध्यमिक विद्यालय लगुनाहा अनुसूचित जाति प्रखंड बगहा एक परिसर में बुधवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता चौतरवा मंडल अध्यक्ष दीपू शाही व संचालन अश्विनी पांडेय ने किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष अचिंत कुमार लल्ला एवं बगहा विधायक राम सिंह ने पार्टी के सिद्धांत एवं आदेशों का पालन करने की अपील किया. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जानता हित में कार्य कर रही है लोगों तक पहुंचाने का कार्य आप लोग जिम्मेदारी से निभाएं. ताकि हर समाज के लोग यह समझे की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार सभी के हित में कार्य कर रही है. मौके पर रितु जायसवाल, दिनेश राव, विनोद सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रमोद प्रसाद काजू, अमित मिश्र, तपन हालदार, दुर्गा दयाल दुबे, राजन यादव, मंटू दुबे, दुर्गा दयाल राव, पप्पू राव, अमर प्रसाद, दिनेश शाही, धीरेंद्र शाही, गौतम साह आदि मौजूद रहे. पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में एक घायल बगहा. पुरानी रंजिश को लेकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति जो खैरपोखरा से अपने घर रतनमाला मंगलवार शाम को आ रहा था जिसे छत्रौल चौक पर बाइक से नीचे उतारकर कुछ लोग मारपीट कर जख्मी कर दिए. सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. विनय कुमार व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इलाज किया गया. घायल के सिर पर चोट को लेकर टांके भी लगाए गए. चिकित्सक ने इलाज के बाद जख्मी उजैर आलम को स्थानीय थाना से संपर्क के लिए लिखा है. जख्मी ने अपने ही मोहल्ले के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version