इनरवा . पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत भंगहा और इनरवा पुलिस की टीम ने रविवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई की. कार्यवाही के दौरान 53 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई. जबकि मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. भंगहा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि 48 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी भागवान पासवान के रूप में की गई. भंगहा थानाध्यक्ष ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि अवैध देशी शराब की एक खेप सडकिया भंगहा मुख्य मार्ग होकर ले जाई जा रही है. सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उक्त स्थान पर छापेमारी की. देशी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. वही इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि 5 लीटर शराब के साथ महिला कारोबारी झंझरी निवासी प्रियंका कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब पीने व बेचने वालों पर पुलिस की पैनी निगाहें बनी हुई है,ऐसे लोग किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें