दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो किशोर की डूबने से हुई मौत

नगर के रत्नमाला मोहल्ला स्थित गंडक नदी में स्नान करने के दौरान पांच बच्चे नदी की तेज धार में डूब गये. जिसमें स्थानीय लोग व तैराकों की सहयोग से तीन बच्चों को डूबने से बचा लिया गया. जबकि दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है.

By SATISH KUMAR | July 11, 2025 6:30 PM
feature

बगहा. नगर के रत्नमाला मोहल्ला स्थित गंडक नदी में स्नान करने के दौरान पांच बच्चे नदी की तेज धार में डूब गये. जिसमें स्थानीय लोग व तैराकों की सहयोग से तीन बच्चों को डूबने से बचा लिया गया. जबकि दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. बता दें कि मृत दोनों बच्चे आपस में सहोदर भाई है. जिनकी उम्र क्रमश: 11 और 12 वर्ष है. उक्त जानकारी स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता मो. कोनैन आलम ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब पांच उम्र के बच्चे जिनकी उम्र करीब करीब 10 और 12 वर्ष के बीच है. वह एक साथ दोपहर में मोहल्ले के समीप स्थित गंडक नदी में नहाने गये थे. नहाने के क्रम में गंडक नदी का तेज बहाव के कारण सभी एक साथ डूबने लगे. बच्चों के डूबते देख स्थानीय लोग व तैराकों ने मौके पर पहुंच गंडक नदी से काफी मशक्कत के बाद तीन बच्चों को बचाने में कामयाब रहे. अन्य दो बच्चों को बचाने में विफल रहे. क्योंकि गंडक नदी का तेज बहाव में दोनों बच्चे स्वत: नदी से बाहर निकल आये. स्थानीय लोग व परिजनों के सहयोग से तीन बच्चों को आनन-फानन में अचेत अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. एसपी अग्रवाल ने जांच के दौरान दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया तथा एक का इलाज चल रहा है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है. बता दें कि मृतक दोनों सहोदर भाई है. दो लड़के नगर के वार्ड नंबर 32 रत्नमाला निवासी मो. असरफ के पुत्र मो. अरशद (12 वर्ष) एवं मो. अफसर (11 वर्ष) है. चिकित्सक ने बताया कि तीन बच्चों को अस्पताल लाया गया था. उसमें दो की मृत्यु हो चुकी थी. जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया. लेकिन परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए ही बच्चों के शव को साथ लेकर चले गये. वहीं तीसरा बच्चा एहसान अली पिता असगर अली उम्र आठ वर्ष का इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है. मृत बच्चे पांच भाइयों में दोनों बड़े थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version