आसमानी बिजली गिरने से दो किशोर की मौत, तीन जख्मी

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघवल-मठिया पंचायत के मठिया गांव में सोमवार को स्थानीय बगीचा में आसमानी बिजली (ठनका) गिरने से दो किशोर की मौके पर ही मौत गयी है.

By SATISH KUMAR | June 16, 2025 6:10 PM
feature

रामनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघवल-मठिया पंचायत के मठिया गांव में सोमवार को स्थानीय बगीचा में आसमानी बिजली (ठनका) गिरने से दो किशोर की मौके पर ही मौत गयी है. जबकि तीन जख्मी हो गए. घटना के बाद मृतकों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया. वही तीन जख्मियों का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मृतकों की पहचान मठिया गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन अंसारी और नरकटियागंज प्रखंड के नौतनवा पचमवा गांव निवासी मो. रेजा का 15 वर्षीय पुत्र अशफाक अहमद के रूप में हुई है. अशफाक बचपन से ही मठिया निवासी अपने नाना अलाउद्दीन अंसारी के यहां पला-बड़ा था. जबकि जख्मियों की पहचान शहादत अंसारी का 22 वर्ष के पुत्र शमीम अंसारी, नजम मियां का 12 वर्षीय पुत्र अजीम अंसारी तथा धीरज कुमार के रूप में हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version