बगहा. शहर के बगहा बाजार स्थित प्रशासनिक स्तर पर सील अल्ट्रासाउंड केंद्र से जांच मशीन और प्रिंटर गायब मिला है. उक्त मामला बगहा बाजार स्थिति आराध्या जांच घर का है. बता दें कि विगत 2 नवंबर 2024 को एसडीएम गौरव कुमार को मिली शिकायत पर बगहा बाजार के आराध्या जांच घर पर छापेमारी की गयी थी. जहां जांच घर के संचालक द्वारा कोई वैध कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया था. जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर नगर थाना एवं पीएचसी प्रभारी की देखरेख में आराध्या अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र को सील कर दिया गया था. इस मामले में संचालक पर नगर थाने में एफआइआर भी दर्ज हुआ था. इधर न्यायालय के आदेश के बाद बुधवार को केंद्र को खोलने के लिए प्रखंड बगहा एक बीडीओ के नेतृत्व में टीम जब जांच केंद्र को खोलने पहुंची तो वहां जांच केंद्र से अल्ट्रासाउंड मशीन और प्रिंटर गायब मिला और कई जगह तालों के सील के साथ छेड़छाड़ पाया गया. इस दौरान अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक मनीष कुमार ने आरोप लगाया कि जब उनका केंद्र सील किया गया तो अल्ट्रासाउंड मशीन गायब है. अगर पुलिस द्वारा केंद्र को सील किया गया है तो आखिर कैसे सामान गायब हो जाएगा. वही बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्र को जब खोला गया तो वहां पूर्व से उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीन और प्रिंटर नहीं पाया गया. साथ ही कई तालों के साथ छेड़छाड़ पाया गया है. इसकी जांच की जा रही है. मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें