कोतराहा मोड़ के नजदीक पेड़ से टकराई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार, एक जख्मी

स्थानीय थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है.

By SATISH KUMAR | June 17, 2025 6:43 PM
feature

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में सोमवार की देर शाम एक एक्सयूवी कार वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य मार्ग में कोतराहा मोड़ के नजदीक अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराने से उसमें सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. प्राप्त सूचना के अनुसार एक एक्सयूवी कार रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 26 पीए 2087 है. जो चौतरवा थाना के बरियरवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा की है. मुखिया अपने कुछ मित्रों के साथ वाल्मीकिनगर घूमने आए थे. लौटते समय तेज रफ्तार होने के कारण कोतराहा मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना की सूचना राहगीरों द्वारा आपात सेवा 112 को दी गी. सूचना पर एएसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बरियरवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर लायी. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विकास कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया.

वहीं एएसआई दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर जब घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि गाड़ी में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है. बाकी उसमें अन्य जो लोग सवार थे. जो मौके से फरार हो गए थे. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. वहीं क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाने में ले आया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version