बेतिया में हाई-टेक चोर गिरोह का पर्दाफाश, मिनी ट्रक से देते थे वारदात को अंजाम

Bihar News: बिहार में हाई-प्रोफाइल चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. बेतिया पुलिस ने मुजफ्फरपुर के अंतर-जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो मिनी ट्रक से मोबाइल टावरों की बैटरियां चुराता था। पुलिस ने 12 अपराधियों को गिरफ्तार कर 118 बैटरियां, मिनी ट्रक और पिकअप जब्त किया है.

By Anshuman Parashar | April 3, 2025 10:17 PM
feature

Bihar News: बिहार के बेतिया में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया है, जो हाई-टेक तरीकों से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. इस गिरोह के सदस्य किसी आम चोर की तरह नहीं, बल्कि बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम देते थे. इन अपराधियों के पास खुद का मिनी ट्रक और पिकअप वाहन था, जिससे वे एक जिले से दूसरे जिले तक सफर कर चोरी करते थे.

मुजफ्फरपुर से चलकर कई जिलों में करते थे वारदात

इस गिरोह का सरगना मुजफ्फरपुर निवासी गोलू कुमार था, जो पूरी रणनीति बनाकर चोरी को अंजाम दिलवाता था. बेतिया, मोतिहारी और गोपालगंज समेत कई जिलों में इनकी गैंग सक्रिय थी. चोरी के लिए ये मुख्य रूप से मोबाइल टावर बैटरियों को निशाना बनाते थे. गिरोह पहले इलाके की रेकी करता, फिर रात के अंधेरे में गैस कटर और लोहे के कटर का इस्तेमाल कर बैटरियों को निकालकर ट्रक में लोड कर फरार हो जाता था.

12 अपराधी गिरफ्तार, 118 बैटरियां बरामद

बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में पुलिस ने इस अंतर-जिला गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 118 टावर बैटरियां, एक मिनी ट्रक और एक पिकअप बरामद किया गया है. पुलिस ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर चोरी के समय सक्रिय मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग की, जिससे गिरोह तक पहुंचने में मदद मिली.

ये भी पढ़े: स्कूल में जाम छलका रहे थे गुरुजी, विडियो हुआ वायरल तो हुए सस्पेंड

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जनता ने की सराहना

बेतिया पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान लोग अब पुलिस की मुस्तैदी की सराहना कर रहे हैं. एसपी डॉ. शौर्य सुमन की कुशल रणनीति के कारण इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश संभव हो पाया. पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का सफाया किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version