नगर निगम में हंगामा, आश्वासन देकर आयुक्त ने खत्म कराया पार्षद संघ के अध्यक्ष का अनशन

नगर निगम के नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष के मुख्य गेट पर पार्षद संघ के अध्यक्ष एनामुल हक नगर आयुक्त के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:56 PM
an image

बेतिया. नगर निगम के नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष के मुख्य गेट पर पार्षद संघ के अध्यक्ष एनामुल हक नगर आयुक्त के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गए. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह अपने कार्यालय कक्ष में पहुंचे और उनके कार्यालय कक्ष को घेरकर बैठे दर्जनभर पार्षदों के शिष्टमंडल से वार्ता आरंभ की. वार्ता के बाद नगर आयुक्त ने बताया कि आंदोलनकारी पार्षदों के शिष्टमंडल से दो दिनों की मोहलत की मांग की और इसी आश्वासन पर अनशन को तोड़वा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गयी है, जैसा निर्देश प्राप्त होगा कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार इसके पूर्व दर्जनभर पार्षदों का आरोप था कि नगर आयुक्त उनसे मिलते नहीं हैं. उनके आए दो माह से ऊपर हो गया, लेकिन अब तक विभागीय काम शुरू नहीं हुआ है. इस क्रम में पार्षद संघ के अध्यक्ष इनामुल हक, सचिव कुणाल राज सर्राफ समेत दर्जनों पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया था. पार्षदों का आरोप था कि वे नगर निगम के विकास के लिए नगर आयुक्त से मिलना चाहते थे, लेकिन नगर आयुक्त नगर निगम में रहने के बावजूद नहीं मिले और कहीं चले गए. जब तक नगर आयुक्त उनसे नहीं मिल लेते हैं, तब तक वह आमरण अनशन पर रहेंगे. पार्षदों का कहना था कि सरकार का आदेश है कि 15 लाख तक की सभी योजनाओं को विभागीय रूप से कराया जाना है. सभी पार्षदों द्वारा नगर आयुक्त के आने के बाद इससे संबंधित पत्र उन्हें दे दिया गया, लेकिन उसके बाद में कभी दिवाली तो कभी छठ के बाद काम शुरू करने की बात करते रहे. हम लोग चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं. जनता का विकास नहीं होने के कारण लोग हमें गाली दे रहे हैं. नगर आयुक्त विकास की सभी योजनाओं को लेकर बैठ गए हैं. जिसे नगर निगम के विभिन्न वार्डों में विकास ठप हो गया है. नगर आयुक्त को चाहिए कि वह तुरंत हमसे वार्ता करके नगर निगम के विकास के कार्य को शुरू करें. मौके पर वार्ड पार्षद साजन पटेल, नंदलाल गुप्ता, अमर यादव, सुशील गुप्ता, अभिमन्यु कुमार, जुबैर उर्फ जावेद, सहमत अली, पार्षद प्रतिनिधियों में केशव राज, इन्द्रजीत यादव सरफ़राज़ अहमद, विनय कुमार बागी, सबिला मुखिया आदि रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version