शिक्षिका की जगह पर पढ़ाते हुए पति का वीडियो वायरल

भितहा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर 1 में शिक्षिका के फर्जीवाड़े का मामला अभी सुलझा नहीं तभी एक बार फिर इस विद्यालय की प्रधान शिक्षिका प्रॉक्सी शिक्षक को लेकर विवादों में उलझ गयी है.

By SATISH KUMAR | May 31, 2025 5:36 PM
an image

बगहा. भितहा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर 1 में शिक्षिका के फर्जीवाड़े का मामला अभी सुलझा नहीं तभी एक बार फिर इस विद्यालय की प्रधान शिक्षिका प्रॉक्सी शिक्षक को लेकर विवादों में उलझ गयी है. कक्षा में कुर्सी पर बैठी शिक्षिका और उसके जगह पर प्रॉक्सी टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ाते हुए उसके पति शिव प्रसाद गुप्ता का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि आरोपी शिक्षिका कुमारी मुन्नी गुप्ता उर्फ अनीता गुप्ता के पति शिव प्रसाद गुप्ता ब्लैक बोर्ड पर गणित का सवाल हल करते हुए दिख रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में गहरा रोष है. इस वायरल वीडियो को प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता. उक्त विद्यालय में निरंतर अनियमितता और उदासीनता तथा फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे है. बावजूद इसके कार्रवाई में शिथिलता और अधिकारियों की चुप्पी से लोग शिक्षा विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है. गौरतलब है कि विगत दो महीना पहले बहन के सर्टिफिकेट पर नौकरी करने के मामले में यह शिक्षिका चर्चा में आई थी. शिक्षिका की सगी बहन कुमारी अनिता गुप्ता का आरोप था कि प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर 1 की प्रधान शिक्षिका का नाम कुमारी मुन्नी गुप्ता है और वह 10वीं फेल है. बावजूद अनिता गुप्ता के सर्टिफिकेट पर फर्जी ढंग से वर्षों से नौकरी कर रही है. हालांकि विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त आरोपों की जांच की बात कही जा रही है. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर प्रधान शिक्षिका के योग्यता पर सवाल उठने लगे है. अभिभावक और छात्रों का कहना कि प्रधान शिक्षिका के जगह पर उनके पति शिव प्रसाद गुप्ता आये दिन शैक्षणिक कार्य करते है. जिसकी शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. फर्जीवाड़े के मामले में कई तथ्य उजागर हुए लेकिन अब तक उचित कार्रवाई नहीं की गयी. वही इस संबंध में प्रभारी बीईओ भितहा उमेश यादव ने बताया कि वीडियो मिला है. इसकी जांच की जा रही है..

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version