65वें एसडीएम के रूप में विकास कुमार ने लिया प्रभार

सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को विकास कुमार ने 65 वें एसडीएम के रूप में पद का कार्यभार संभाला.

By SATISH KUMAR | May 26, 2025 6:47 PM
an image

बेतिया. सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को विकास कुमार ने 65 वें एसडीएम के रूप में पद का कार्यभार संभाला. उन्होंने पूर्व एसडीएम डॉ. विनोद कुमार से औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कार्यालय के कर्मियों ने उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं. पदभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम विकास कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और त्वरित समाधान जरूरी है. उन्होंने जनहित को सर्वोपरि बताते हुए क्षेत्र में सुशासन की प्रतिबद्धता जताई. एसडीएम ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत बनाना और आम लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी. पदभार ग्रहण के मौके पर अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी मासूम अंसारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक, दंडाधिकारी विभा कुमारी समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version