Viral Video: बेतिया में युवक को भीड़ ने दी खौंफनाक सजा, नीम के पेड़ से लटका कर पीटा

Viral Video: बेतिया में मोबाइल चोरी के आरोप में एक किशोर को पेड़ में बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी है, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग अलर्ट मोड में आ गया है.

By Radheshyam Kushwaha | May 14, 2025 7:55 PM
an image

Viral Video: बेतिया से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कुछ लोग एक किशोर को नीम के पेंड़ से लटकाकर पिटाई कर रहे है. किशोर बाप-बाप चिला रहा है और इन लोगों से छोड़ देने की भीख मांग रहा है, लेकिन पिटाई करने वाले लोग उसकी एक नहीं सुन रहे हैं. यह वायरल वीडियो चनपटिया के कर्णपट्टी गांव का बताया जा रहा है. हालांकि इस वीडियो का पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

किशोर को ग्रामीणों ने बांध कर पीटा

वायरल वीडियो में एक किशोर के दोनों हाथ बांधकर ग्रामीण नीम के पेंड़ में लटकाये हुए हैं और कुछ लोग उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. किशोर बाप-बाप चिल्ला रहा है और इन लोगों से छोड़ देने की भीख मांग रहा है, लेकिन पिटाई करने वाले लोग उसे लगातार पीट रहे हैं. उसके शरीर पर डंडों की बरसात की जा है. वही गांव के कुछ लोग पिटाई के वक्त तमाशबीन बने हुए हैं. वीडियो में एक अन्य किशोर भी पिटाई के बाद चीख-चीखकर रो रहा है, लेकिन वहां मौजूद लोगों को दोनों किशोरों के रोने पर भी दया नहीं आ रहा है. ना ही उनका कलेजा पसीज रहा है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार दोनों किशोरों ने मोबाइल चोरी किया था, इसी शक में आकर गांव वालों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ईधर, वीडियो वायरल होने के बाद चनपटिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों किशोर को थाना लायी है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस सम्बन्ध में सदर एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि वीडियो के बारे में पता चला है. पुलिस की टीम इसकी जांच कर रही है. मामले में विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: गया में बेटी की जुदाई का गम बर्दाश्त नहीं कर सका पिता, समधी मिलन के दौरान तोड़ दिया दम

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version