योगापट्टी. इंटरसिटी एक्सप्रेस से शुक्रवार की देर रात बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर गिरने से मच्छरगावां नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच पार्षद कुंदन सिंह की मौत हो गई. घटना की खबर के बाद मृत वार्ड पार्षद के पुरे परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया. गांव में इस घटना ने स्तब्ध कर दिया. गांव में चारों ओर गम चिख चीत्कार और मातमी अंधेरा सा छा गया. जो भी इस हृदय विदारक घटना को सुनता मृत पार्षद के दरवाजे पर जाकर शोक व्यक्त कर रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही मृतक के परिवार में चीख चित्कार दहाड़े सुनाई देने लगा. मृत पार्षद की मां कभी चिखती चिलाती तो कभी दहाड़े मार मार कर जमीन पर गिरकर बेहोश हो जाती वही मृतक के पिता लालसाहेब सिंह एक टकी लगाएं अपने बेटे के शव को देखकर आंखों में भरे आंसू को रोक नही पा रहे थे. सभी परिवार के लोगों का हाल बुरा था. क्योंकि उस परिवार में सबसे व्यवहारिक सामाजिक और दरियादिली और सामाजिक कार्यों में आगे रहने वाला था. उसने सबसे कम उम्र 20 वर्ष में नगर पंचायत का वार्ड पार्षद बना था. इसके कारण वह नगर पंचायत के युवाओं का चहेता भी बन गया था. ज्ञात हो कि वार्ड पार्षद शुक्रवार को पटना से इंटरसिटी ट्रेन से बेतिया आ रहा था. इसी बीच बापु धाम रेलवे स्टेशन मोतिहारी में ट्रेन दो नंबर प्लेटफार्म पर रूकी थी. वह ट्रेन से उतरकर पानी लेने गया इतने में ट्रेन खुल गई और वह दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा. चढ़ने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने राजकीय रेल पुलिस और स्टेशन प्रबंधन को सूचना दी. उसके बाद घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें