बगहा. शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 5:50 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बगहा रेलवे स्टेशन पर पहुंची . ट्रेन के बगहा पहुंचने पर बगहावासियों ने ट्रेन का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया. वहीं ट्रेन को देखने को लेकर बगहावासियों में काफी उत्साह दिखा दिया. ट्रेन को देखने को लोग दोपहर 4 बजे से ही रेलवे स्टेशन पर जम रहे . वंदे भारत ट्रेन का बगहा रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने के पर बगहा वासियों ने वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार एवं बगहा विधायक राम सिंह का भव्य स्वागत किया . साथ ही साथ भागवासियों ने उन्हें इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. बंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया . वहीं रेल प्रबंधन की ओर से गुरुवार को आयोजित पेंटिंग व डिबेट प्रतियोगिता में सफल छात्रों को भी सम्मानित किया गया था. कार्यक्रम का संचालन पूर्व स्टेशन अधिक जय कुमार प्रसाद ने किया वहीं इस अवसर पर राकेश सिंह दयाशंकर सिंह, अचिंत्य कुमार लल्ला, भूपेंद्र नाथ तिवारी,कयूम अंसारी आदि मौजूद रहे .
संबंधित खबर
और खबरें