बेतिया. गर्मी की छुट्टी बाद 22 जून उर्दू और 23 जून को खुल रहे सभी सरकारी विद्यालयों में स्वागत सप्ताह मनाया जायेगा. इस दौरान नए सत्र के छात्र छात्राओं के स्वागत के साथ-साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन एवं शिक्षक-अभिभावक गण की बैठक भी आयोजित की जाएगी.इसके साथ ही गर्मी की छुट्टी के लिए छात्र छात्राओं को दिए गए होमवर्क का अवलोकन और छुट्टियों के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों पर शिक्षक विद्यार्थी व अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि विद्यार्थियों में सरकारी विद्यालयों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षक व अभिभावकों की बैठक के साथ अन्य समारोह का आयोजन होगा. शैक्षणिक गतिविधियों पर शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि जिले के सभी विद्यालयों में विगत दो जून से 21 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी कर दी गयी थी. 22 जून को रविवार पड़ने के कारण मदरसा और ऊर्दू विद्यालय को छोड़ कर सामान्य विद्यालय बंद रहेंगे. 23 जून से विद्यालय नियमित संचालित किया जायेगा. डीइओ इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने स्वीकार किया कि अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ सर के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसके लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं. जिसके अनुसार जिले के सभी स्कूलों का संचालन स्वागत सप्ताह के रूप में शुरू किया जायेगा.स्वागत सप्ताह विद्यालय में आयोजित करने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें