बिहार के पश्चिम चम्पारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र के दुबैलिया गांव में दो गोतनी के बीच हुए विवाद ने महाभारत का रूप ले लिया. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी में चल रहा है.
क्या है विवाद?
घायलों में एक पक्ष के अमजद आलम अफजल आलम और शल्या खातून बताएं जाते हैं. वही दूसरे पक्ष के सोलेमान मियां साहेब मियां मासूम खातून अरबाज आलम और रिहाना खातून शामिल हैं. मारपीट में घायल एक पक्ष के अमजद आलम सोलेमान मियां और मासूम खातून की स्थिति गंभीर होने के कारण तीनों को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया.
ALSO READ: Bihar Rain: बिहार के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, 60 की रफ्तार से चलेगी हवा, वज्रपात का भी अलर्ट…
तीन लोग हायर सेंटर रेफर
जानकारी के अनुसार, जमील मियां के घर के दो गोतनी आपस में झगड़ा कर रही थी. तभी गांव के अमजद आलम व अफजल आलम छुड़ाने गए. झगड़ा को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी में ड्यूटी पर तैनात डॉ आजाद ने बताया कि मारपीट में आठ लोगों का इलाज किया गया. जिसमे तीन लोगों की नाजुक स्थिति देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया है.
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि मारपीट का सूचना मिली है. लेकिन अभी तक दोनों पक्षों के परिवारों से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट जाएगी.
(पश्चिम चंपारण से गणेश की रिपोर्ट)