बिहार में मगरमच्छ ने किसान को किया लहूलुहान, नाले से निकलकर पैर को चबा लिया

Bihar News: पश्चिम चंपारण में एक किसान को मगरमच्छ ने लहूलुहान कर दिया. नाले से निकलकर किसान के पैर को चबा लिया. किसान ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. किसान बुरी तरह जख्मी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 25, 2025 11:20 AM
an image

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत वीटीआर क्षेत्र से बरसात के दिनों में जंगली जीव जंतु अपने सुरक्षित स्थान को लेकर इधर उधर उच्चे स्थल के लिए कूच कर रहे हैं ताकि वह सुरक्षित अवसान कर सकें. इसी क्रम में बुधवार की सुबह एक मगरमच्छ ने 38 वर्षीय किसान को हरहा नाला से निकल कर हमला बोल दिया और किसान के बाएं पैर को बुरी तरह जख्मी कर लहुलुहान कर दिया है.

खेत में मगरमच्छ ने किसान को बनाया शिकार

जानकारी के अनुसार घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महीपुर भतौड़ा पंचायत के कुंभिया बिशुनपुरवा हरहा नाला की है जहां स्थानीय बिशुनपुरवा गांव निवासी श्यामसुंदर राम के 38 वर्षीय पुत्र उमेश राम सुबह गांव के सरेह स्थित अपने खेत में लगे फसलों को देखने गया था. उन्हें शौच महसूस होने पर वह हरहा नाला पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए बैठा विशालकाय मगरमच्छ ने हमला बोल दिया.

ALSO READ: Bihar News: रोहतास में पत्नी की हत्या करके पति ने खुद को भी मारी गोली, नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर

काल जबड़े से खुद को बाहर खींचकर लाया

मगरमच्छ ने किसान के बाएं पैर को दबोच लिया और पानी में किसान को खींचने लगा. किसान शोर गुल करते हुए अपने विवेक से काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ से खुद को बचाकर भाग निकला. आस-पास के खेतों में पहुंचे किसानों ने लहुलुहान स्थिति में किसान को देखा तो उसके परिजनों को सूचना देते हुए इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया.

पैर में एक फीट तक मांस को काटा

अस्पताल में चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने घायल किसान का प्राथमिक उपचार किया और पैर में गम्भीर रूप से जख्म को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि मगरमच्छ ने किसान के पैर से करीब एक फीट तक मांस को पूरी तरह काट दिया. जिसे बेहतर इलाज की जरूरत है. घायल किसान की मां बियाफी देवी व पड़ोस के विजय कुमार ,विश्वजीत चौधरी ,नारद कुमार आदि ने बताया कि उमेश अपने खेत में लगे धान बिजड़ा व गन्ना फसलों को देखने गया था कि अचानक हरहा नाला से निकल मगरमच्छ ने हमला बोल बुरी तरह जख्मी कर दिया है.

(बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version