पत्नी ने ही अपने शिक्षक प्रेमी संग मिल की थी पति चुन्नीलाल की हत्या

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पर्वतिया टोला निवासी चुन्नीलाल राम हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत दो को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | July 5, 2025 6:36 PM
feature

बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पर्वतिया टोला निवासी चुन्नीलाल राम हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत दो को गिरफ्तार किया है. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि चुन्नीलाल हत्या कांड में विशाल कुमार पटेल एवं मृतक की पत्नी चांदनी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की तड़के बेतिया बरवतलच्छु के रास्ते में एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया था. घटनास्थल के निरीक्षण के बाद मामले के खुलासा के लिए एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल, मानवीय सूचना एवं मृतक के परिजनों के साथ पूछताछ व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के 24 घंटे के भीतर हीं हत्याकांड का खुलासा कर लिया. इसमें पुलिस ने मृतक की पत्नी चांदनी व जगदीशपुर के पकड़िया निवासी निजी स्कूल के शिक्षक विशाल कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में विवेक ने अपना अपराध कबूल करते हुए इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार की. एसपी ने बताया कि चुन्नी लाल की पत्नी चांदनी ने हीं विशाल से मिलकर चुन्नी लाल की हत्या को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि विशाल कुमार ने जमीन खरीदने के लिए चुन्नीलाल से 31 लाख रुपया लिया था. विशाल का चुन्नी लाल की पत्नी चांदनी से नाजायज संबंध है, लेकिन उसने जमीन मालिक को 11 लाख रुपया हीं अभी भुगतान किया था. शेष 20 लाख रुपया को गबन करने की नियत से एक राय होकर चांदनी व विशाल ने साजिश के तहत चुन्नीलाल को बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को ले जाकर बरवत लच्छु के रास्ते में फेंक दिया. विशाल के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गमछा, शव को ले जाने में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, खुन लगा विशाल का पैंट भी बरामद किया है. ————- अपने नाम पर जमीन लिखवाना चाहती थी पत्नी एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी कि चुन्नी लाल सटहा के समीप 11 कठा सात धूर जमीन खरीदना चाहता था. यह जमीन वह अपने नाम से रजिस्ट्री कराना चाहता था जबकि चांदनी का दबाव था कि वह चांदनी के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करवाये. जबकि चुन्नीलाल को यह मंजूर नहीं था. चुन्नीलाल ने जमीन मालिक को देने के लिए विशाल को 31 लाख रुपया दिया था, लेकिन विशाल ने 20 लाख अपने पास रख मालिक को मात्र 11 लाख रुपया हीं दिया था. 20 लाख रुपया को गबन करने के उद्देश्य से हीं चांदनी ने विशाल के साथ मिलकर चुन्नी लाल की हत्या करवा दी. पुलिस टीम में यह रहे मौजूद गठित टीम में एसडीपीओ विवेक कुमार दीप के अलावे थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रदीप राम, तकनीकी शाखा प्रभारी अखिलेश मिश्र, दारोगा अमरजीत सिंह, नीतीश मौर्य, तकनीकी शाखा के दारोगा नरेश कुमार आदि शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version