bhagalpur news. विवि प्रशासन जलजमाव को लेकर जिला प्रशासन को लिखेगा पत्र

टीएमबीयू के पीजी हॉस्टल जाने वाले रास्ते में जलजमाव की स्थिति पांच दिनों से यथावथ है

By ATUL KUMAR | April 21, 2025 1:01 AM
an image

भागलपुर

टीएमबीयू के पीजी हॉस्टल जाने वाले रास्ते में जलजमाव की स्थिति पांच दिनों से यथावथ है. दूसरी तरफ न्यू दिनकर परिसर सह पीजी हिंदी विभाग कैंपस में प्रवेश करने वाले मुख्य द्वार पर नाला का गंदा पानी का फैलाव बढ़ता ही जा रहा है. कोई सुधि लेने वाला नहीं है. विद्यार्थियों को गंदा पानी से आने-जाने के लिए छोड़ दिया गया है. ऐसे में हॉस्टल जाने व विभाग में आने-जाने में विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ऐसे में नगर निगम व विवि प्रशासन मामले को लेकर ठोस पहल अबतक नहीं किया है. पानी निकासी के लिए काम शुरू नहीं हो सका है.

वहीं, विवि के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कुलपति प्रो जवाहर लाल के हवाले से कहा कि दिनकर पतिसर, पीजी पुरुष हॉस्टल, हेल्थ परिसर, वेलफेयर एसटी हॉस्टल आदि जगहों पर हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है. मामले में एक बार फिर विवि प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिखने जा रहा है. विश्वविद्यालय ने पिछले तीन वर्षों में कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने जलजमाव स्थल का निरीक्षण किया था. समस्या के समाधान के लिए संप हाउस बनाने की बात हुई थी. डीएम ने विवि को पत्र भी भेजा था. विवि के इंजीनियर ने पत्र के आलोक में संप हाउस के लिए जमीन संबंधित मामले को कुलपति के समक्ष समय पर नहीं रखा. इसे लेकर इंजीनियर की लापरवाही पर कुलपति ने फटकार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version