योग शारीरिक अंगों समेत मन-मस्तिष्क व आत्मा को करता संतुलित

योग न केवल शरीर के अंगों, बल्कि की मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाने का काम करता है. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष आनंद नंदन सिंह ने यह योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं.

By SATISH KUMAR | June 21, 2025 6:52 PM
feature

प्रभात खबर टोली, बेतिया योग न केवल शरीर के अंगों, बल्कि की मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाने का काम करता है. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष आनंद नंदन सिंह ने यह योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय उच्च न्यायालय पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. वही प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि योग शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात दिलाता है. योग प्रशिक्षक शशि भूषण कुमार द्वारा उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, सभी कर्मचारी गण, एवं उपस्थित अधिवक्तागण को विभिन्न प्रकार के योग कराया गया. इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी गण सभी कर्मचारी गण योग शिविर में उपस्थित रहे. राम लखन सिंह यादव कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया. प्रथम सत्र योगाभ्यास और दूसरा सत्र ””””योग चिंतन”””” पर केंद्रित था.अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. (डॉ ) अभय कुमार ने कहा कि ””””आज भारत संपूर्ण विश्व में योग गुरु के रूप में अपना परचम लहरा रहा है. वैश्विक समाज भारतीयों को उम्मीद भरी नजरों से देखता है. ऐसे में भारतीय युवाओं की जिम्मेदारी तो और भी बढ़ गई है.भारतीय युवा विश्व पटल पर योग के स्वतः ब्रांड एंबेसेडर हैं. अतः योग के प्रति उनकी जागरूकता, उसका ज्ञान, योगाभ्यास और उसका प्रचार-प्रसार उनका राष्ट्रीय दायित्व है. इस आयोजन में बर्सर डॉ. दिग्विजय प्र. यादव, परीक्षा-नियंत्रक डॉ. राकेश राय, जन संपर्क अधिकारी डॉ. पुष्पेन्द्र, खेल पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. प्रकाश कुमार राय, डॉ. स्नेहा, सौरभ रंजन, डॉ. पुष्पेन्द्र प्रधान लिपिक विजय प्रसाद यादव, कैशियर राज किशोर यादव तथा लेखपाल कमलेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए. योग सत्र में अश्विनी कुमार, बबलू कुमार, मो. इरफान, आदित्य कुमार, धनंजय प्रसाद, जितेंद्र कुमार, प्रदीप प्रसाद आदि रहे. रेड क्रॉस भवन, बेतिया में पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, महिला पतंजलि योग समिति, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी एवं युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग महोत्सव सम्पन्न हुआ. रेड क्रॉस सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, महिला पतंजलि की जिला प्रभारी इंदु कुमारी, भारत स्वाभिमान की जिला मंत्री आलोका प्रसाद, बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा माधोगढ़िया, योगासन खेल संघ के संयुक्त सचिव पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. रेड क्रॉस सचिव डॉ. कुमार ने कहा कि योग दिवस का उद्देश्य है शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना. वैश्विक बंधुत्व, समरसता और शांति को प्रोत्साहित करना. दुनिया को दिए गए भारत के इस उपहार योग के महत्व को सकल विश्व ने जाना, माना और अपने सुखमय भविष्य के लिए अपनाया है. योग प्रशिक्षिका इंदु कुमारी एवं आलोका प्रसाद ने योगा प्रोटोकॉल के अनुसार आसान एवं प्राणायाम पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं कराया. मौके पर रेड क्रॉस के राज्य प्रतिनिधि रोहित कुमार सिकारिया, प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, अनुज कुमार, आजीवन सदस्य आलमगीर अशरफ, पिंकी देवी, प्रदीप कुमार, स्वयंसेवक प्रगति कुमारी गुप्ता, इमरान कुरैशी, राम कुमार, कर्मी रामरतन प्रसाद, योग प्रेमी बीना कुशवाहा, कविता कुमारी, ज्योति केसरी, प्रतिमा सोनी, श्रुति झा, अमृता पाण्डेय आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर बाल योगी अयांश गौतम ने अपनी प्रस्तुति दी. इधर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, गुरवलिया में पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योग प्रशिक्षक पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा ने शिक्षकों एवं बच्चों के लिए आयोजित योगाभ्यास का सत्र संपन्न कराया. उधर बरवत सेना के सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में 11 वें विश्व योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया. जहां करीब दो हजार भैया-बहनों ने शीतल मद्धिम हवा एवं प्राकृतिक हरियाली के बीच आनंदमय वातावरण में सामूहिक योगाभ्यास किया. इससे पूर्व योग विद्या प्रणेता महर्षि पतंजलि एवं भारत माता के तैलचित्र के सम्मुख अतिथि वृंद यथा विभाग निरीक्षक अनिल कुमार राम, अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षिका डॉ व्यंजना आनंद व गायत्री कुमारी के साथ प्रधानाचार्य द्वय विनोद कुमार एवं प्रभारी प्रधानाचार्य, (प्राथमिक खंड) गौरीशंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पवर्षा कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.इसके बाद सभी भैया-बहनों ने विभिन्न तरह के प्राणायाम एवं योगासन यथा उत्क्षेप मुद्रा, सहज उत्कटासन, भावासन, कौशिकी नृत्य (22 तरह के रोगों से निवृत्त करने वाला) इत्यादि का अभ्यास बहुत आनंदपूर्वक किया. जिसका निर्देशन विद्यालय के शारीरिक आचार्य द्वय रंजीत पटेल एवं राजेश राय एवं योगाचार्य द्वय इन्द्र भूषण झा एवं संदीप किशोर झा ने विद्या भारती (बिहार) द्वारा निर्धारित योगाभ्यास की अनुक्रमणिका के अनुसार योगाभ्यास कराया गया. नौतन प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय खड्डा पतहरी के प्रांगण में बच्चों ने योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया, जिसमे बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी योग किया और बच्चों को योग करने के तरीके को सिखाया गया. बच्चों ने स्कूल में कई तरह के योगासान को गुर सीखे. स्कूल के प्रधानाध्यापक मुकेश गुप्ता ने बताया कि योग का मतलब होता है- जोड़ना. एक दूसरे के साथी बनकर ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा है और शांति का सन्देश पूरी दुनिया को दिया है. उन्होंने ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत ने योग को पूरी दुनिया में फैलाया है और इसे पूरा विश्व अपना रहा है.उन्होंने बताया कि योग करने से शरीर का पूरा रोग दूर हो जाता है. मौके पर शिक्षक जगदीश राम, विपिन पासवान, बिनोद राम, दीपक वर्मा, अरविंद प्रसाद,असलम बैठा, नंदनी कुमारी, सुमन कुमारी, अफशाना खातून, पूजा कुमारी आदि मौजूद रहे. लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार राजकीय मध्य विद्यालय कन्या के प्रांगण में बच्चों ने योग किया, जिसमे बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी योग किया और बच्चों को योग करने के तरीके को सिखाया गया. प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने बताया कि योग से शरीर स्वस्थ होता है और बच्चों का मन पढ़ाई में लगता है. संयुक्त रूप से चंपा कुंवर हाई स्कूल लौरिया के लइब्रेरियन प्रणम्य प्रसून केजीवीभी लौरिया के वार्डन ममता कुमारी रसोइया ज्या साहनी प्रमिला देवी आशा देवी एंव बच्चे और बच्चियों शामिल रहीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version