दूसरे कमरे में आपकी बिटिया सुसाइड कर रही है बचा लीजिए

अंकल आपकी बेटी दूसरे कमरे में सुसाइड कर रही है, उसको बचा लीजिए.

By SATISH KUMAR | July 4, 2025 6:30 PM
feature

बेतिया. अंकल आपकी बेटी दूसरे कमरे में सुसाइड कर रही है, उसको बचा लीजिए. आधी रात में 25 बालकृष्ण कॉलोनी के संजय कुमार वर्मा के मोबाइल पर फोन करने वाले शख्स से यह बातें कही. इतना सुनते ही पिता भागकर बिटिया के कमरे तक पहुंचें. दरवाजा बंद था. तोड़कर अंदर गये 17 वर्षीया उनकी बेटी नंदिनी फंदे से झूल रही थी. आनन-फानन में परिजनों ने छात्रा को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इधर जानकारी होते हीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. मृतका नंदिनी वर्मा (17) इंटरमीडिएट की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सोए थे. नंदिनी भी अपने कमरे में सोई थी. आधी रात को नंदिनी के पिता के मोबाइल फोन पर एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि नंदिनी सुसाइड कर रही है, उसे बचा लीजिए. यह सुन परिजन उसके कमरे की ओर गये तो दरवाजा बंद था. आवाज देने पर वह कुछ नहीं बोल रही थी. तब दरवाजा तोड़ परिजन कमरे में गए तो देखा कि वह फांसी का फंदा लगा पंखे के हुक से लटक रही है. परिजनों ने उसे नीचे उतारा. घटना की सूचना पुलिस को देकर उसे अस्पताल लेकर गए. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ———- स्वीच ऑफ है अब नंबर, जांच शुरू परिजनों ने बताया कि रात को जिस नंबर से फोन आया था वह स्विच ऑफ है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. फोन करने वाले को आखिर कैसे पता चला कि नंदिनी आत्महत्या करने जा रही है, इस बिंदु को भी ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version