Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के पैगा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां 32 वर्षीय पंकज कुमार को एक ही साल में तीसरी बार जहरीले सांप ने काट लिया. गुरुवार को जब वह अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने की तैयारी कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया.
परिजनों के अनुसार, पंकज कमरे में परफ्यूम लगा रहा था और तभी अचानक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े और आनन-फानन में उसे आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत काफी गंभीर है. उसे तुरंत एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया गया और ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
तीनों बार देखा गया एक ही प्रकार का सांप
पड़ोसी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब पंकज को सांप ने काटा हो. इससे पहले भी एक साल के भीतर दो बार सांप के डसने की घटनाएं हो चुकी हैं. पहली बार मछली मारते समय और दूसरी बार पानी की टंकी की सफाई के दौरान. स्थानीय लोगों का दावा है कि तीनों बार एक ही प्रकार का सांप देखा गया है, जिससे अंधविश्वास भी फैल रहा है कि कहीं यह कोई दुर्भाग्यपूर्ण संयोग तो नहीं.
परिजनों के लिए यह हादसा और भी दर्दनाक इसलिए है क्योंकि पंकज के दोनों सगे भाइयों की पांच साल पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. अब घर में वही अकेला सहारा है.
शादी की खुशियों के बीच माहौल हुआ गमगीन
इस घटना ने पूरे गांव को हिला दिया है. चचेरी बहन की शादी की खुशियों के बीच पंकज की हालत ने माहौल को गमगीन बना दिया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही है और दुआ की जा रही है कि वह जल्द ही ठीक हो जाए.
President House Dinner Invitation: कौन हैं बिहार की रिंकू देवी? 15 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ करेंगी खास डिनर, मिलेगा सम्मान
Bihar Flood Alert: भोजपुर के जवईनिया गांव में गंगा ने मचाई तबाही, नदी में समाया 150 से अधिक घर
Bihar Crime: भोजपुर में अपराधियों ने दो भाइयों को लाठी डंडों से पीटा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
Bihar Crime: भोजपुर में जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, फायरिंग में एक की मौत