Accident News: महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत, मचा हाहाकार

Accident News: प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में बिहार के भोजपुर जिले के रतनपुरा निवासी सेना के अधिकारी चाचा भतीजा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. महाकुंभ से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ.

By Abhinandan Pandey | January 26, 2025 3:24 PM
an image

Accident News: प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी सेना के अधिकारी चाचा भतीजा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं दो महिलाओं की हालत गंभीर है. धनबाद के सरायढेला स्थित खरनागढ़ा निवासी सेना के 46 वर्षीय अधिकारी शिवजी सिंह व उनके परिवार के दो सदस्यों की मौत शनिवार को ही गयी.

अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई कार

वहीं उनकी पत्नी व भाभी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं. सेना के अधिकारी शिवजी सिंह अपनी 42 वर्षीय पत्नी नीरा देवी, 17 वर्षीय बेटी सोनम कुमारी, भतीजा राजीव सिंह उर्फ राजू सिंह और उसकी पत्नी अलका देवी के साथ महाकुंभ मेले में गये थे. 24 जनवरी को महाकुंभ में स्नान आदि के बाद शुक्रवार को सभी अपनी कार से धनबाद के लिए निकले थे. इसी दौरान प्रयागराज वाराणसी हाइवे पर मिजमुिराद थाना क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े डंपर से जा टकरा गयी.

Also Read: इस साल बिहार सरकार देगी 12 लाख लोगों को नौकरी, गांधी मैदान से राज्यपाल का बड़ा ऐलान

फ्लाइट कैंसिल हो गई तो चले गए महाकुंभ

इस घटना में शिवजी सिंह, उनकी बेटी सोनम सिंह व भतीजा राजीव सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, उनकी पत्नी नीरा देवी व अलका देवी की हालत गंभीर है. जूनियर कमांडेंट ऑफिसर के पद पर थे शिवजी सिंह शिवजी सिंह लेह लद्दाख में बतौर जूनियर कमांडेंट ऑफिसर के पद पर तैनात थे. कुछ दिन पहले ही एक शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव आए थे. उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई तो परिवार के साथ महाकुंभ निकाल गए. उधर से वापसी में हादसा हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version