Bihar News: भोजपुर में 6 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने भूसे वाले कमरे में छिपाया था शव

Bihar News: बिहार के भोजपुर में रविवार सुबह 6 साल के बच्चे का अपहरण कर पड़ोसी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. हत्या के बाद लाश को बोरे में बांध भूसे से भरे कमरे में छिपा दिया.

By Abhinandan Pandey | November 25, 2024 1:46 PM
an image

Bihar News: बिहार के भोजपुर में रविवार सुबह 6 साल के बच्चे का अपहरण कर पड़ोसी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. हत्या के बाद लाश को बोरे में बांध भूसे से भरे कमरे में छिपा दिया. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी लाश को ठिकाने लगाने के लिए रात होने का इंतजार कर रहा था. हालांकि, उससे पहले ही ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.

घर के बाहर से किया था अपहरण

मृत बच्चे की पहचान अंकुश कुमार के रूप में की गई है. जो कोरी गांव के वार्ड नंबर-5 के रहने वाले ओम प्रकाश साव का बेटा है. परिजनों ने बताया कि रविवार को वह घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान 26 वर्षीय आरोपी सोनू कुमार ने सुबह करीब 11 बजे उसका अपहरण कर लिया. परिजनों का आरोप है कि सोनू अंकुश के गले से सोने की चेन भी काटकर ले गया था.

बच्चे की हत्या क्यों की गई है. इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं, जमकर हुई पिटाई के बाद आरोपी सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

Also Read: बिहार में अब IAS-IPS के नाम पर ठगी, SP की फर्जी आईडी बनाकर ऐंठे पैसे, पुलिस ने हरियाणा से उठाया

भूसे वाले कमरे में मिली लाश

परिजनों ने आगे बताया कि अंकुश घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह अचानक से गायब हो गया. एक घंटा बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई. परिजन और ग्रामीणों द्वारा लगातार उसकी तलाशी होती रही. इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि सोनू के घर में जाकर देखो. शक के आधार पर जब ग्रामीण उसके घर पहुंचे तो, भूसे वाले कमरे में लाश मिली. जिसके बाद परिजनों द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गई.

पुलिस ने आरोपी का घर किया सील

एसपी ने बताया कि संदेश थाना के कोरी गांव के निवासी सोनू कुमार ने बच्चे की घर में बंद कर हत्या कर दी. सोनू कुमार के घर को पुलिस ने सील कर दिया है. वारदात के बाद मौके पर FSL की टीम को बुलाया गया. टीम ने कई सबूत इकट्ठे किए है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version