Bihar News: आरा से लापता युवक का शव बनास नदी में लगी मछली के जाल में मिला, इधर स्कॉर्पियो में उलझी पुलिस

Bihar News: मृतक युवक के चेरहे पर एसिड फेंकने का निशान देखा गया है. इधर पुलिस काले रंग की स्कार्पिंयो की तलाश कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | September 4, 2024 7:04 PM
an image

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव से दो दिनों से लापता युवक की हत्या कर फेंका गया शव बड़कागांव के समीप बनास नदी से बरामद किया गया. बड़कागांव के समीप लगे जाल में युवक का शव फंसा पाया गया. हत्या की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां रंजू देवी बेहोश हो गयीं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां मेडिकल टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बेटे की मौत की खबर सुनकर हो गयी बेहोश

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात से थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी पवन कुमार सिंह का पुत्र ऋतिक कुमार (25) रात में खाना खाने के बाद अपने मील पर सोने के लिए गया, लेकिन घर नहीं लौटा. सुबह जब घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की. सगे-संबंधियों से पड़ताल की गयी, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस भी सक्रिय हुई लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला. बुधवार की सुबह जैतपुर गांव के कई युवक बनास नदी में शव को ढूंढते -ढूंढते बड़कागांव के समीप जाल में फंसा पाया. युवक की हत्या विभत्स तरीके से की गयी है. उसके चेहरे पर एसिड डालने की बात सामने आ रही है. इसकी सूचना स्वजनों तथा गजराजगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की स्थिति को देखते हुए मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम किया गया.

Also Read: Gaya News: गया में दरिंदों ने पांच साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, फिर हत्या कर नदी में फेंक दिया शव

काले रंग की स्कार्पियो को तलाश रही पुलिस

उदवंतनगर पुलिस काले रंग की स्काॅर्पियो गाड़ी को तलाश रही है. अपहरण की रात ऋतिक के मोबाइल 11:43 बजे के बाद स्वीच ऑफ बता रहा था. इसके कुछ देर पहले एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी को जैतपुर की ओर जाते देखा गया था. कुछ देर बाद गाड़ी को तेजी से लौटते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. पुलिस इस काले रंग की स्काॅर्पियो की तलाश में है. पुलिस इसे हत्या से जोड़कर देख रही है. थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version