Bihar News: बिहार में आंधी तूफान और बारिश का कहर देखने को मिला है. कई लोगों की मौत हो गई है. कई पेड़ जड़ से उखड़ गए. इसके अलावा तेज हवाओं और बारिश की वजह से भोजपुर जिले में गंगा नदी पर स्थित पीपा पुल क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी वजह से बिहार और यूपी के बीच कई जगहों पर संपर्क बाधित हो गया है. वहीं, इस पुल के टूट जाने से हजारों की आबादी प्रभावित हुई है. बीते दिन भोजपुर जिले में अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी-तूफान आया, जिसके परिणामस्वरूप महुली घाट पर बना पीपा पुल तीन जगहों से टूट गया. महुली घाट पर बने इस पुल को बिहार से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली जीवन रेखा माना जाता था. तेज आंधी की वजह से यह पुल गंगा नदी में बह गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. अब गंगा नदी पार करने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें