BJP MLA Raghavendra Pratap Singh vs RK Singh Video: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आरा लोकसभा सीट से 2024 में चुनाव हार गए थे. इस सीट से सीपीआई (एमएल)(एल) के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद ने आरके सिंह को 59808 वोटों से हराया था. इस हार का मलाल आज भी आरके सिंह को है. उन्होंने गुरुवार को कहा था कि हमारी पार्टी के लोगों ने ही मुझे हराया. पवन सिंह को भी बीजेपी के नेताओं ने ही पैसा देकर चुनाव लड़ने को कहा था. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था, “कुछ लोगों ने राजनीतिक कारणों से मेरे खिलाफ भी षड्यंत्र रचा और मुझे चुनाव हरवा दिया. षड्यंत्र के बाद भी हमको पौने पांच लाख लोगों ने वोट दिया. हम सभी षड्यंत्रकारियों को पहचान गए हैं. किसी भी षड्यंत्रकारियों को छोड़ेंगे नहीं और ना ही हम कहीं जाने वाले है, यहीं रहेंगे. जैसे ही सबूत मुझे मिल गया, वैसे ही सभी षड्यंत्रकारियों का नाम उजागर कर देंगे. बिहार के एक-दो नेता हैं, जो नहीं चाहते थे हम चुनाव जीत जाएं. कुछ नेताओं ने तो पैसे भी बांटे. हमारे 60 प्रतिशत बूथों पर कोई पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचा. अगर षड्यंत्रकारी को 2025 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिला तो उसके खिलाफ हम खड़ा हो जाएंगे.’
संबंधित खबर
और खबरें