CM नीतीश ने 5 भूमिहीन परिवारों को दिया जमीन का पर्चा, भोजपुर को 406 करोड़ की सौगात

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तहत भोजपुर जिले को 406.56 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 307 विकास योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने हाईटेक पॉलिटेक्निक कॉलेज, अमृत सरोवर और हाईटेक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा गंगा कटाव पीड़ितों को भूमि पर्चे सौंपे.

By Anshuman Parashar | February 16, 2025 4:40 PM
an image

Pragati Yatra: बिहार के CM नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज भोजपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को 406.56 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 307 विकास योजनाओं की सौगात दी. इनमें से 165.84 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 145 योजनाओं का उद्घाटन कल किया जाएगा, जबकि 240.72 करोड़ रुपये की लागत वाली 162 जनोपयोगी योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने आज किया.

जगदीशपुर के काकीला गांव से यात्रा की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले जगदीशपुर अनुमंडल के काकीला गांव में कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री सम्राट चौधरी सहित कई अन्य मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने हाईटेक पॉलिटेक्निक कॉलेज का दौरा किया और वहां अत्याधुनिक हाईटेक लैब का उद्घाटन किया, जिससे तकनीकी शिक्षा को और बेहतर बनाया जा सके.

हरिगांव में विद्यालय और अमृत सरोवर का निरीक्षण

इसके बाद मुख्यमंत्री हरिगांव पहुंचे, जहां उन्होंने सर शिव सागर रामगुलाम उच्च विद्यालय के हाईटेक विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ ही, उन्होंने अमृत सरोवर परियोजना का निरीक्षण किया और जीविका दीदियों से मुलाकात कर उनके अनुभव सुने. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीण विकास की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए.

आरा के जीरो माइल में विकास योजनाओं का शुभारंभ

मुख्यमंत्री आरा के जीरो माइल पहुंचे, जहां उन्होंने भोजपुर जिले के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसके बाद, उन्होंने समाहरणालय में समीक्षा बैठक की, जहां जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. इस बैठक में विभिन्न विभागों के सचिव, प्रबंध निदेशक और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जिले के समग्र विकास को गति देने के लिए निर्देशित किया.

गंगा कटाव पीड़ित परिवारों को जमीन का पर्चा सौंपा

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के कटाव से प्रभावित पांच भूमिहीन परिवारों को सरकारी भूमि का पर्चा प्रदान किया. भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव के इन परिवारों को सरकार द्वारा नई जमीन आवंटित की गई. इन परिवारों की महिलाओं गीता देवी, सोनी देवी, अहिल्या देवी, दुखनी देवी और रेखा देवी को समारोह स्थल पर बुलाकर उनके हाथों में भूमि के कागजात सौंपे गए.

ये भी पढ़े: बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खुलासा, 12 फर्जी नर्सों ने 4 साल उठाया वेतन, 11 नर्सों पर केस दर्ज

जनता का अपार उत्साह, CM ने किया अभिवादन

CM नीतीश कुमार के स्वागत में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े. लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से अभिवादन किया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार जनता के कल्याण के लिए सतत प्रयासरत है और आने वाले समय में और भी विकास कार्य किए जाएंगे. भोजपुर जिले में उनकी यह यात्रा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version