आरा के किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त पर बड़ा अपडेट
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है. जानकारी मिली है कि भोजपुर में इस सप्ताह पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को 20 वीं किश्त की राशि दो हजार रुपये मिलेगी.
By Rani | July 3, 2025 6:33 PM
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है. जानकारी मिली है कि भोजपुर में इस सप्ताह पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को 20 वीं किश्त की राशि दो हजार रुपये मिलेगी. इस जिले के विभिन्न प्रखंडों के 1 लाख 59 हजार 238 किसानों को यह राशि दी जाएगी. इसके बाद अगली किश्त में जिले को कुल राशि 31 करोड़ 84 लाख 76 हजार रुपये मिलेगी.
मिल चुकी है 19वीं किश्त
मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले इन किसानों को 19वीं किश्त मिल चुकी है. बता दें कि पीएम किसान निधि की राशि किसानों के खरीफ फसल के लिए उर्वरक खरीद के लिए मददगार साबित होगी. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुध्न साहु ने दी.
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में 1 लाख 63 हजार 881 किसानों ने पीएम सम्मान निधि के लिए आवेदन किया है. इनमे से विभिन्न प्रखंडों के 2482 किसानों के बैंक खाता को उसके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं पाया गया. जिस वजह से उन्हें राशि नहीं मिल पाएगी.