Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शुक्रवार देर शाम जंगली सुअर के हमले से तीन गांवों में दहशत फैल गई. इस हमले में पिता-पुत्र समेत 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दहशत इतनी बढ़ गई कि ग्रामीणों को अपने घरों में कैद होना पड़ा. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सुअर को मार गिराया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
अचानक किया हमला, कई लोग घायल
घायल डब्लू कुमार ने बताया कि वह अपने पिता पुनपुन चौहान के साथ घर के बाहर बैठा था, तभी अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया. सुअर ने पहले उसे जमीन पर पटक दिया और फिर पिता को भी बुरी तरह घायल कर दिया. भागते हुए सुअर ने अन्य गांवों में भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान 15 वर्षीय ब्लाडर कुमार, 20 वर्षीय अमित कुमार समेत कई लोग जख्मी हो गए.
ग्रामीणों ने मिलकर जंगली सुअर को मार गिराया
सुअर के हमले से गांवों में अफरा-तफरी मच गई. डर के कारण लोग अपने घरों में छिप गए, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए सुअर को घेरने की योजना बनाई. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुअर को मार गिराया गया.
घायल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, कुछ की हालत गंभीर
सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. खासकर डब्लू कुमार के पैर में गंभीर चोटें आई हैं.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध
ग्रामीणों ने की वन विभाग से निगरानी की मांग
घटना के बाद गांव में अब भी दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और जंगली जानवरों पर निगरानी रखने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.