Bihar: बिहार में बहन की डोली के अगले दिन उठी भाई की अर्थी, शादी में विवाद के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या

Bihar: चचेरी बहन की शादी की खुशियाँ गम में बदल गईं जब भोजपुर के पटखौली गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस भर्ती में चयनित राकेश की मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. परिजनों में कोहराम मचा है.

By Anshuman Parashar | May 16, 2025 12:17 PM
an image

Bihar: बिहार के भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटखौली गांव में चचेरी बहन की शादी के नाच समारोह में हुए झगड़े का अंजाम बेहद दर्दनाक निकला. 26 वर्षीय राकेश कुमार की बुधवार रात लाठी-डंडों और रॉड से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई. वह खाना देकर फतेहपुर बाजार से लौट रहा था, तभी रास्ते में उसे घेर लिया गया और जानलेवा हमला कर दिया गया.

सिपाही भर्ती में हो गया था चयन, गांव में छाई मायूसी

राकेश झारखंड में ट्रक चलाता था और हाल ही में बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में उसका चयन भी हुआ था. मेरिट लिस्ट में नाम आने से पूरे परिवार को उम्मीदें थीं. लेकिन खुशियों के माहौल को किसी की नज़र लग गई। उसकी मौत से न सिर्फ घर, बल्कि पूरा गांव सदमे में है.

हत्या के बाद सड़क हादसा दिखाने की कोशिश

वारदात को दुर्घटना दिखाने की कोशिश भी की गई. शव को सड़क किनारे घसीटकर फेंक दिया गया, लेकिन घटनास्थल पर मिले खून के निशान ने हमले की असलियत उजागर कर दी. सिर, गाल, छाती, पेट और आंखों पर चोट के निशान साफ दिख रहे थे। मुंह से खून बह रहा था.

पुराने झगड़े की रंजिश में गई जान

परिजनों के अनुसार दो दिन पहले बहन की शादी में नाच के दौरान गांव के ही युवकों से झगड़ा हुआ था. राकेश ने शांति की अपील की थी, जिसके बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. ठीक 24 घंटे बाद उसकी हत्या कर दी गई.

छह नामजद, एक गिरफ्तार; बाकी की तलाश जारी

मामले में राकेश के भाई रवि नंदन प्रसाद के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें पवन सिंह, बसंत सिंह उर्फ साधु, राजू सिंह, राजन कुमार, जमींदार सिंह और लाल बहादुर सिंह के नाम शामिल हैं. पुलिस ने बसंत सिंह उर्फ साधु को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

FSL टीम जांच में जुटी, SDPO कर रहे मॉनिटरिंग

घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंच चुकी है. मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं. SDPO कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच जारी है. पीरो इंस्पेक्टर और सिकरहट्टा थानाध्यक्ष भी टीम के साथ छानबीन में लगे हैं.

Also Read: मां बना रही थी खाना, झोपड़ी में उठी लपटें… और जलकर राख हो गई तीन मासूम बेटियां

मां का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम

राकेश अपने परिवार में सबसे छोटा था. मां कुंती देवी, बहन नीतू और भाई अशोक कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. डोली के अगले दिन अर्थी उठने से गांव में मातम है. लोगों की आंखों में गुस्सा और आंसू दोनों हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version