
राजगीर.छबिलापुर बाजार में एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में चोरी की घटना का अभी उद्भेदन भी नहीं हुआ है कि सोनी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की बड़ी घटना हो गयी है. दुकान मालिक दीपक कुमार ने बताया कि बीती रात अपराधियों ने दीवार में सेंध लगाकर दुकान में प्रवेश किया है. करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषणों के अलावे 40 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. दुकानदार ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो पीछे की दीवार टूटी हुई मिली. अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. घटनास्थल पर पानी की बोतल और गुटखा के पाउच बरामद हुए हैं. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने काफी समय दुकान में बिताया और सुनियोजित ढंग से चोरी को अंजाम दिया है. घटना की लिखित सूचना छबिलापुर थाना में दर्ज करा दी गई है. थाना प्रभारी मुरली मनोहर आज़ाद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है. अपराधियों के सुराग पाने के लिए डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. लगातार दो घटनाओं ने बाजार के व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. दुकानदारों ने रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है