Home बिहार सासाराम कल से शुरू होगा प्रखंड स्तर पर मशाल कार्यक्रम

कल से शुरू होगा प्रखंड स्तर पर मशाल कार्यक्रम

0
कल से शुरू होगा प्रखंड स्तर पर मशाल कार्यक्रम

05 से 08 जुलाई तक चलेगा आयोजन, सभी बीईओ को दिशा-निर्देश जारी

सासाराम ऑफिस.

बिहार में खेल प्रतिभाओं की खोज और उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ी पहल के तहत कल यानी 05 जुलाई से 08 जुलाई 2025 तक सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर मशाल कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. यह आयोजन खेल विभाग, शिक्षा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन को सुनिश्चित करने को कहा है. कार्यक्रम के संचालन से जुड़े निर्देश देते हुए कहा है कि प्रत्येक प्रखंड में आयोजन स्थल का चयन किया जाना अनिवार्य है. पूर्व में उपलब्ध करायी गयी मार्गदर्शिका में दिये गये सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से उपलब्ध करायी गयी जर्सी का उपयोग प्रतिभागियों द्वारा किया जायेगा. खेल की विभिन्न विधाओं के लिए जानकार शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए सूची तैयार की जायेगी. पत्र में बताया गया है कि इस संबंध में दो जुलाई 2025 को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीइओ को विस्तृत जानकारी दी जा चुकी है. साथ ही कार्यक्रम संचालन के लिए 2.31 लाख प्रति प्रखंड की राशि जून माह में ही भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version