Buxar News: जिले में 77 हजार 536 किसानों को मिला सम्मान निधि की 20वीं किस्त

जिले के 77 हजार 536 किसानों को मिला सम्मान निधि की 20 वीं किस्त.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 2, 2025 5:39 PM
an image

बक्सर. जिले के 77 हजार 536 किसानों को मिला सम्मान निधि की 20 वीं किस्त. यह किस्त हस्तांतरण उत्तर प्रदेश के बनारस से प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने की. उसी क्रम में शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज में सजीव प्रसारण किया गया. साथ ही साथ खरीफ फसल पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरकार की वर्ष 2019 से जारी इस योजना के तहत दो हजार रुपये की धनराशि सीधे-सीधे किसानों के बैंक खातों में दी जाती है जिसका उपयोग किसान बंधु आवश्यक कृषि इनपुट जैसे-बीज, खाद, छोटे यंत्र, आदि की खरीदारी कर कृषि में सहयोग पाते हैं. इसी कड़ी में आज बनारस, उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री द्वारा हस्तांतरित किसान सम्मान राशि की 20वीं किस्त एवं कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर द्वारा लालगंज ग्राम स्थित कार्यालय सह प्रक्षेत्र परिसर में आयोजित किया गया. खरीफ मौसम की फसलों पर जागरूकता के लिए आयोजित किसानों के साथ चर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि कामेश्वर पाण्डेय, ग्राम बिझौरा सरपंच मनोज कुमार सिंह, जीडी मिश्रा बीएड कॉलेज के सह प्राध्यापक प्रकाश मिश्रा तथा प्रगतिशील कृषकों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. डॉ. देवकरन, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी से अवगत कराते हुए धान फसल में समुचित पोषक तत्व प्रबंधन में नत्रजन यूरिया 20 किलोग्राम एवं सागरिका 4 किलोग्राम प्रति बीघा प्रथम उपरिवेशन करने की बात कहीं. साथ ही बताया कि रोपाई के 40 दिनों के उपरांत 500 मि.ली. तरल नैनो यूरिया एवं 250 मि.ली. सागरिका का प्रति एकड़ छिड़काव करने से उत्पादन में वृद्धि एवं लागत में कमी आती हैं. विशेषज्ञ डॉ. रामकेवल ने खरीफ फसल में लगने वाले व्याधि कीट रोग एवं समुचित प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version